यूपी समाज कल्याण विभाग पेंशन की पूरी जानकारी फोन पर पाए

UP Samaj Kalyan Vibhag Pension Details In Mobile Phone | Vridha, Viklang, Vidhwa Pension Yojana In Hindi | मुख्यमंत्री समाज कल्याण योजना पेंशन सूची देखें

UP Samaj Kalyan Vibhag Pension Details In Mobile Phone-: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की सभी सामजिक पेंशनों को लॉकडाउन के दौरान फोन पेंशन के रूप में कर दिया है। जिसके माध्यम से अब लाभार्थी अपनी वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन, पारिवारिक लाभ व शादी अनुदान अत्याचार उत्पीड़न अनुदान, शुल्क प्रतिपूर्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे सभी सामजिक पेशनों व अनुदानों का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकरर द्वारा पुरे देश में लॉकडाउन जारी किया गया था। जिसकी वजह से सभी प्रकार के रोजगार, शिक्षण संस्थान, सरकारी दफ्तर आदि बंद किये गये थे। केवल आवश्यक सेवा सुविधा जारी रखी गयी थी।

UP Samaj Kalyan Vibhag Pension

इस लिए लोगों को अपनी सामजिक सहायता राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करने में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए अब जिला अधिकारीयों ने कुछ नंबर जारी किये हैं। जिन पर लाभार्थी फोन कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

फोन पर पाए यूपी समाज कल्याण विभाग पेंशन की पूरी जानकारी

लेख   समाज कल्याण विभाग फोन पेंशन
 राज्य   उत्तर प्रदेश
संबंधित विभाग समाज कल्याण विभाग
 लाभार्थी   सामाजिक पेंशन और अनुदान लेने वाले व्यक्ति
 लाभ   घर बैठे जानकारी
आधिकारिक वेबसाइट http://dirsamajkalyan.in/

समाज कल्याण विभाग पेंशन और अनुदान उत्तर प्रदेश सरकार-

उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के समाजिक पेंशन और अनुदान लाभर्थियों को अनुदान प्रदान करती है, जो की समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया जाता है। राज्य सरकार वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन लाभार्थियों को उनकी आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करती है। जिसके उनका आय का साधन बना रहे। साथ ही सरकार द्वारा पारिवारिक लाभ व शादी अनुदान, अत्याचार उत्पीड़न अनुदान, शुल्क प्रतिपूर्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अनुदान भी दिया जाता है। जो व्यक्ति सी सामाजिक आर्थिक सुरक्षा के लिए दिया जाता है। COVID-19 संक्रमण के चलते लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ और जानकरी सही से प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। जिसके लिए यूपी सरकार के जिला अधिकारीयों द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये।

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश और आदेश के बाद, राज्य सरकार ने अपने राज्य के सामाजिक पेंशन धारकों को सामजिक अनुदान समय पर देने के लिए कहा गया था। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से बहुत से लाभर्थियों की समाज कल्याण विभाग द्वारा मिलने वाला अनुदान व पेंशन लाभार्थियों तक नहीं पहुंचा। जिसके लिए जिलाधिकारियों द्वारा सामाजिक पेंशन और अनुदान के बारे में जानकरी प्राप्त करने हेतु UP Samaj Kalyan Vibhag Pension मोबाइल हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है।

यूपी वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजना सूची देखें-

उत्तर प्रदेश के समाजकल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली मुख्य वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

  1. यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना 2020 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
  2. उत्तर प्रदेश विधवा/निराश्रित महिला पेंशन योजना आवेदन फॉर्म
  3. विकलांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन और सूची

UP शादी अनुदान, अत्याचार उत्पीड़न, सामूहिक विवाह व शुल्क प्रतिपूर्ति अनुदान-

समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के अनुदान लाभार्थियों को जो शादी अनुदान, अत्याचार उत्पीड़न अनुदान, सामूहिक विवाह अनुदान, शुल्क प्रतिपूर्ति अनुदान प्रदान करती है। जिसके लिए अधिक योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।

मुख्यमंत्री समाज कल्याण योजना पेंशन हेल्पलाइन नंबर सूची-

UP Samaj Kalyan Vibhag Pension Helpline Number List – उत्तर प्रदेश सरकार के जिला अधिकारी डॉ.अमरनाथ यती ने समाज कल्याण विभाग के सामाजिक पेंशन और अनुदान के लिए मोबाइल नंबर जारी किये हैं। जिसके माध्यम से लाभार्थी समाज कल्याण विभाग में फोन कर के अपनी पेंशन और अनुदान प्राप्ति की जानकारी फोन कर के ले सकतें हैं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी किये गए मोबाइल फोन नंबर निम्नलिखित प्रकार से हैं।

  • अत्याचार उत्पीड़न अनुदान – 8188995628
  • शुल्क प्रति पूर्ति अनुसूचित जाति व जनजाति और सामान्य वर्ग – 9450095852
  • शुल्क प्रतिपूर्ति अनुसूचित जाति व जनजाति – 9454908183
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना – 9415941691
  • वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ व शादी अनुदान
  • सदर – 9454136628
  • मलिहाबाद – 9415941691
  • सरोजनीनगर – 9450300417
  • बख्शी का तालाब – 9305618100
  • मोहनलालगंज – 9839391725
  • गोसाईगंज – 7007663755
  • माल – 7607274653
Tags related to this article
Categories related to this article
Uncategorized

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top