UP New Sauchalay List 2023-24 | उत्तर प्रदेश शौचालय सूची ग्रामीण व शहरी लिस्ट देखें @sbm.gov.in

New list UP Shauchalaya Nirman Yojana Gramin: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको शौचालय निर्माण योजना उत्तर प्रदेश की नई सूची की जानकारी देंगे। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत न केवल देश की सफाई को ध्यान में रखा गया है बल्कि इसमें देश के सभी गांव एवं शहरों में शौचालय बनवाने एवं लोगों को उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करने पर भी ध्यान दिया गया है। इसी कारण से आज शहर हो या गांव सभी जगह अब शौचालय मौजूद हैं। और जहाँ नहीं हैं वे लोग शौचालय बनवाने के लिए सरकार को आवेदन भी दे रहे है। यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश में शुरू की गई शौचालय निर्माण योजना की जानकारी दे रहें है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने क्षेत्र में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें यह जान सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना की जानकारी 

UP Shauchalaya Nirman Yojana 2023 Highlights:

  1. योजना का नाम                   –          उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना ग्रामीण
  2. शुरुआत                              –          सन 2017-18 में
  3. योजना की घोषणा                –          यूपी राज्य सरकार द्वारा
  4. लाभार्थी                                –         ग्रामीण क्षेत्र के लोग
  5. मूल योजना                           –         स्वच्छता अभियान
  6. सम्बंधित विभाग / मंत्रालय       –        आवास एवं शहरी मंत्रालय
  7. अधिकारिक वेबसाइट             –        swachhbharaturban.gov.in

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना ग्रामीण का उद्देश्य-

UP Shauchalaya Nirman Yojana Objectives – उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना ग्रामीण के उद्देश्य एवं विशेषताएं निम्न प्रकार है।

  • जीवन शैली में सुधार के लिए :- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए शुरू की गई उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वहां के लोगों की जीवन शैली में सुधार करना है । लोगों को इससे स्वास्थ्य रहने के लिए जागरुक करना।और साथ ही साथ पर्यावरण की स्वच्छता का विकास करना भी है।
  • खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के हेतु :- राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए इस योजना के अंतर्गत उन्हें शौचालय बनवाने के लिए वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है।
  • वित्तीय सहायता :- इस योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिए लाभार्थियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के रूप में उन्हें 12,000 रूपये, की कुल राशि में से 75 % यानि 9,000 रूपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी । और बाकि की 25 % यानि 3,000 रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। अतः लाभार्थियों को इसके लिए कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।

UP Shauchalaya Nirman Yojana की मुख्य विशेषताएं-

  • शौचालय का निर्माण :- अपने क्षेत्र में शौचालय का निर्माण करने के लिए लाभार्थी अपने गांव की ग्राम पंचायत की मदद ले सकतें है, इसके अलावा यदि वह खुद के माध्यम से यह बना सकता है तो वह भी कर सकता है।
  • धनराशि का वितरण :- लाभार्थी को दी जाने वाली वित्तीय सहायता लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाएगी और यह राशि उन्हें 2 किस्तों में दी जाएगी। पहली क़िस्त शौचालय का निर्माण शुरू होने के पहले और दूसरी शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद दी जाएगी।
  • शौचालय निर्माण की प्रगति में तेजी :- पहले गांव में शौचालय बनवाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सहायता राशि दी जाती थी। किन्तु गांवों में बजट सही तरीके से उपलब्ध नहीं होने की वजह से शौचालय निर्माण की गति धीमी हो गई थी। किन्तु राज्य सरकार की इस योजना से अब सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पैसे पहुंचेंगे जिससे इसमें तेजी आयेंगी।

यूपी शौचालय निर्माण योजना ग्रामीण के लिए पात्रता मापदंड-

  1. उत्तर प्रदेश का निवासी :- ग्रामीणों के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए यह सबसे जरुरी हैं, कि लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
  2. गांव में रहने वाले व्यक्ति :- वे व्यक्ति जो गांव में रहते हैं और अपना खुद का शौचालय बनवाना चाहते हैं केवल उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा।
  3. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले :- वे लाभार्थी जिन्हें इस योजना का लाभ उठाना हैं, वे गरीबी रेखा से नीचे के होने चाहिए। क्योंकि यह योजना गरीबों की मदद करने के उदेश्य से बनाई गई है।
  4. नये शौचालय बनवाने वाले व्यक्ति :- इस योजना के अंतर्गत केवल वे लोग लाभ ले पाएंगे, जिनके पास पहले से कोई शौचालय नहीं है। और नये शौचालय बनवाने के लिए आवेदन कर रहे है। जिनके पास पहले से शौचालय हैं और नया शौचालय बनवाना चाहते हैं वे इस योजना के लिए योग्य नहीं है।
  5. सरकारी कर्मचारी :- यदि कोई लाभार्थी गांव का रहने वाला हैं, किन्तु वह किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। तो वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य नहीं माना जायेगा।
  6. आय सीमा :- इस योजना में गरीब लोगो को सहायता दी जानी हैं, इसलिए यदि आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से ऊपर हैं तो उन्हें भी इसके लिए पात्र नहीं माना जायेगा।

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज-

  • आवासीय प्रमाण :- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपना आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा।
  • पहचान पत्र :- आवेदकों की पहचान के लिए आवश्यक हैं वे अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की कॉपी अपने आवेदन फॉर्म के साथ लगायें।
  • बीपीएल कार्ड धारक :- इस योजना के अंतर्गत केवल गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग ही पात्र हैं इसलिए उन्हें अपना बीपीएल कार्ड भी दिखाना आवश्यक है।
  • आय प्रमाण पत्र :- चूकिं इस योजना में आय सीमा भी तय की गई है इसलिए यह आवश्यक है कि आवेदक अपने आय प्रमाण पत्र की कॉपी अपने आवेदन फॉर्म के साथ में लगायें।
  • बैंक की जानकारी :- ग्रामीण लोगों के लिए शौचालय के निर्माण की उत्तर प्रदेश की इस योजना में वित्तीय मदद लाभार्थी के बैंक खाते में दी जानी हैं। इसलिए आवेदकों को अपनी बैंक की जानकारी जैसे बैंक पासबुक आदि की प्रति आवेदन फॉर्म के साथ में अटैच करनी होगी।

यूपी शौचालय निर्माण योजना ग्रामीण के आवेदन की प्रक्रिया-

UP Shauchalaya Nirman Yojana Gramin Application Process – उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है, जो निम्न प्रकार है:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Swachh Bharat Mission Portal में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

UP-SHAUCHALAYA-NIRMAN-YOJANA-PORTAL

  • इसके बाद आपको अपने शौचालय के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले इस वेबसाइट में रजिस्टर होना होगा, इसके लिए यहाँ आपको “नये आवेदक / New Applicant” का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको उस पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। उसमें आपको कुछ जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, राज्य के नाम का चयन, अपने पहचान पत्र का चयन जिसे आप फॉर्म के साथ अटैच करना चाहते हैं। और उसका नंबर आदि इंटर करना होगा।
  • अंत में आपकी स्क्रीन पेज में एक कोड लिखा हुआ होगा उसे टाइप कर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक कर दें.
  • जब यह पूरा हो जायेगा तब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे एक कोड लिखा हुआ होगा। यह आपका पहचान कोड होगा, इसे आप याद कर ले यह बाद में लॉग इन करने में आपके काम आएगा।
  • अब आप इसके लिए आवेदन करने के लिए होम पेज में जायें, और अपने पहचान कोड, या पासवर्ड के साथ इसमें खुद को लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आप इस वेबसाइट के अंदर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको आवेदन फॉर्म दिखेगा। आप इसमें सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। साथ में सभी दस्तावेजों को भी संलग्न करें, और फिर फॉर्म को जमा कर दें।
  • इस तरह आपके अपने लिए शौचालय बनवाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

उत्तर प्रदेश शौचालय सूची 2023 ऑनलाइन देखें

  • उत्तर प्रदेश शौचालय सूची ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • यंहा आपको A 03]Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । जंहा आपको स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट , ब्लॉक आदि का चयन करना होगा।
  • सभी चयन करने के बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही आपके सामने ग्रामीण शौचालय सूची खुल जायेगा ।अब आप इस सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है।

UP Sauchalaya New List 2023 [District wise]

Agra Aligarh
Allahabad (Prayagraj) Ambedkar nagar
Amethi (Chatrapati Sahuji Mahraj Nagar) Amroha (J.P Nagar)
Auraiya Azamgarh
Baghpat Baharaich
Ballia Balrampur
Bareilly Barabanki
Banda Basti
Bhadohi Bijnaur
Budaun Bulandshahr
Chandauli Deoria
Etah Chitrakoot
Etawah Faizabad
Farrukhabad Gautam Buddha Nagar
Ghaziabad Ghazipur
Gonda Gorakhpur
Hamirpur Hapur (Panchsheel Nagar)
Hardoi Hathras
Jalaun Jaunpur
Jhansi Kannauj
Kanpur Dehat Kanpur Nagar
Kanshiram Nagar (Kashganj) Kaushambi
Kushinagar (Padrauna) Lakhimpur Kheri
Lalitpur Lucknow
Maharajganj Mahoba
Mainpuri Mathura
Mau Meerut
Mirzapur Moradabad
Muzaffarnagar Pilibhit
Pratapgarh Raebareli
Rampur Saharanpur
Sambhal (Bhim Nagar) Sant Kabir Nagar
Shahjahanpur Shamali (Prabuddh Nagar)
Shravasti Siddharth Nagar
Sitapur Sonbhadra
Sultanpur Unnao
Varanasi

प्रिय पाठकों, हमारे द्वारा दी गयी “उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना” की जानकारी आपको कैसी लगी। यदि आपको इससे जुडी कोई जानकारी या सवाल पूछना हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। और योजनाओ की अधिक अपडेट्स के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें धन्यवाद।

Tags related to this article
Categories related to this article
Mukhyamantri Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top