[Apply Online] UP Gargi Shiksha Yojana 2023 In Hindi | Uttar Pradesh Gargi Education Allowance Scheme | यूपी गार्गी शिक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
Uttar Pradesh Gargi Shiksha Yojana 2023 :- दोस्तों, आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश की नई योजना की जिसका नाम है। “उत्तर प्रदेश गार्गी शिक्षा योजना (Uttar Pradesh Gargi Education Scheme)” यह योजना उन स्कूलों के लिए बनी है। जो अध्यापक विहीन चल रहें हैं। उन स्कूलों में स्नातक डिग्री धारक (Degree holder) महिलाओं को नियुक्त किया जाना है। तो आईये जानते हैं क्या है यह योजना व इससे क्या लाभ मिलेगा।

UP Gargi Shiksha Yojana 2023
उत्तर प्रदेश राज्य में प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयों जो की वर्तमान में एकल अध्यापिका एवम अध्यापक विहीन चल रहे है ,ऐसे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर शिक्षण कार्य हेतु “गार्गी शिक्षा योजना (Gargi Shiksha Yojana)” के अंतर्गत स्नातक डिग्रीधारी महिलाओं को नियुक्त किया जाना है। इस कार्य हेतु उन महिलाओं को निश्चित वेतन भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा ताकि उन स्कूलों में बच्चो की पढाई बाधित ना हो।
उत्तर प्रदेश गार्गी शिक्षा योजना 2023 विवरण
Uttar Pradesh Gargi Shiksha Yojana 2023 Details-कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ.प्र. शासन/प्रभारी मंत्री जनपद ललितपुर सूर्य प्रताप शाही की उपस्थिति में Gargi Shiksha Yojana 2023 विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में 15 अगस्त को गार्गी शिक्षिका योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना से विद्यालय में शैक्षिक स्तर का विकास होगा, साथ ही जनपद में शिक्षकों की कमी भी दूर होगी।
- गार्गी शिक्षिका योजना जनपद ललितपुर के ग्रामीण क्षेत्र के 293 परिषदीय विद्यालयों तथा नगरीय क्षेत्र के 39 परिषदीय विद्यालयों में लागू की जाएगी।
- यह योजना जनपद ललितपुर में 15 अगस्त 2019 से लागू की गयी है।
- जनपद ललितपुर के एकल अध्यापकीय/अध्यापक विहीन विद्यालय इस योजना से आच्छादित होंगे।
- ‘‘गार्गी शिक्षिका योजना’’ के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य में सहयोग हेतु उसी ग्राम की एक बहु/बेटी का चयन स्नातक योग्यता की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- उक्त विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा इसी ग्राम की तीन महिला अभ्यर्थियों का चयन कर ब्लॉक स्तरीय समिति के पास भेजा जाएगा।
- ब्लॉक स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी की सदस्यता वाली त्रिस्तरीय समिति इन तीनों महिला अभ्यर्थियों में से योग्यतम् अभ्यर्थी का चयन करेगी।
- प्रत्येक गार्गी शिक्षिका को 1000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय की व्यवस्था सहयोग के माध्यम से की जायेगी।
यूपी गार्गी शिक्षा योजना आवश्यक दस्तावेज-
Documents Required for UP Gargi Shiksha Yojana 2023-
- ग्राम पंचायत का मुल निवासी होना आवश्यक है
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ग्राम निवास प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो )
उक्त समस्त प्रमाण पत्र की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी आपको अम्ब्न्धुत कार्यालय में जमा करवानी होगी।
नोट => अभी सरकार द्वारा इस योजना की अधिक जानकारी नहीं दी गयी है। उम्मीद है जल्द ही इससे जुडी अन्य सभी जानकारी सरकार द्वारा जनता को साझा की जाएँगी। जैसे हमे इसकी कोई अन्य जानकारी उपलब्ध होती है। हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे।