(Sakhi Yojana) BC सखी योजना रजिस्ट्रेशन 2023: ऑनलाइन पंजीकरण, UP बैंकिंग सखी

UP Bank Correspondent Sakhi Bharti Yojana 2023 In Hindi | UP Sakhi Yojna Online Registration Form | आज ही आवेदन करें और कमाएं हजारों रुपए महीने

UP BC Sakhi Yojana online application 2023-: जहाँ एक ओर कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकारें लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार से नई नई योजनाओं का शुभारंभ कर रही है। जिनका लाभ देश के नागरिकों को कई प्रकार से मिल रहा है। ऐसी पर कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी योजना (Banking Correspondent Sakhi Yojana) शुरू की है।

UP-Bank-Correspondent-Sakhi-Bharti-Yojana-In-Hindi

इस योजना के तहर यूपी सरकार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी प्रदान करेगी और ई-बैंकिंग सबंधित जानकारी भी प्रदान करेगी। जिससे ग्रामीण लोगों को बार-बार बैंक आने जाने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। और महिला अपना सभी प्रकार के छोटे स्तर के लें दें को घर पर ही ई-बैंकिंग के द्वारा ही घर बैठे कर सकती है। BC Sakhi Yojana योजना की पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें।

यूपी सखी योजना- बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी भर्ती 2023

UP Sakhi Yojana- Bank Correspondent Sakhi Bharti 2023:

योजना का नाम   BC सखी योजना
राज्य   उत्तर प्रदेश
  शुरू की   CM आदित्यनाथ योगी जी
 शुरू करने की तिथि   22 मई 2021
 लाभार्थी   महिलाएं
 उद्देश्य   ई-बैंकिंग की सेवा प्रदान करना
 लाभ   रोजगार प्राप्त होगा और ई बैंकिंग की सेवा प्राप्त होगी।

बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी योजना-

Banking Correspondent Sakhi Yojana – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश की बेरोजगार महिलाओं की लिए ई बैंकिंग के तहत 22 मई 2023 को BC Sakhi Yojna (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी योजना) का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत योगी सरकार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगी जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से उन्हें मानदेय (वेतन) दिया जायेगा। जिससे महिला अपने घर का आर्थिक खर्च भी चला सके, साथ ही बैंक द्वारा सखी हिला को बैंक द्वारा कमीशन भी दिया जायेगा।

सरकार द्वारा नियुक्त की गयी सखी बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (बैंकिंग संवाददाता) का काम करेगी, जो महिलाओं को घर घर जाकर ई-बैंकिंग सेवा का लाभ के बारे में बताएगी था साथ ही उन्हें ई-बैंकिंग सेवा की जानकारी भी देगी | जिससे महिलाएं घर बैठे ही अपने छोटे स्तर के लेन दें को घर पर ही कर सकतें हैं। यूपी सरकार द्वारा शुरू की गयी ई-बैंकिंग सखी योजना के तहत सरकार पहले चरण में 58 हजार महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगी, जिसके लिए महिलाओं को पहले प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50,000 रुपए की धनराशि राशि सरकार मुहैया करेगी। जिससे महिलाओं को BC Sakhi Yojana 2023 के अंतर्गत डिजिटल मॉल के माध्यम से घर बैठे ही ई बैंकिंग सेवाएं का लाभ मिल सके।

योगी ई-बैंकिंग सखी भर्ती स्कीम-

Yogi e-Banking Sakhi Bharti Yojana – जहाँ एक ओर COVID-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उसी प्रकार केंद्र व राज्य सरकारें लोगों के लिए नई नई स्कीम शुरू कर रहें हैं जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा भी कम हो और लोगों को रोजगार तथा आर्थिक सहायता प्रदान हो सके। ऐसी प्रकार अब यूपी सरकार ने अपने रज्य की महिलाओं के लिए रोजगार प्रदान करने के लिए और COVID-19 का संक्रमण कम करने के लिए Banking Correspondent Sakhi Yojana शुरू की जिसके माध्यम से महिलाओं को ई बैंकिंग की बारे में जानकारी प्रदान की जा सके। बैंकों द्वारा ई बैंकिंग बहुत सी सुविधाएं हैं। जिनका लाभ हम घर बैठे ही उठा सकतें हैं।

ई-बैंकिंग के अंतर्गत आने वाली सेवाएँ (e-Banking Services):

क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग Paytm
डेबिट कार्ड ATM गूगल पे

बैंकिंग सखी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज और पात्रता-

Documents & Eligibility Required for Banking Sakhi Scheme – बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी योजना के लिए निम्नलिखित प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की और पात्रता की आवश्यकता है।

  • आवेदिका महिला उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • सखी योजना के लिए आधार कार्ड चाहिए।
  • BC Sakhi Yojana की लाभार्थी महिला की शैक्षिक योग्यता कम से कम 12 वीं पास होनी चाहिए।
  • महिला के पास स्मार्ट फोन और योजना से जुड़े हुए डिजिटल डिवाइज का होना आवश्यक है।
  • आवेदक महिला को लोगों के घर जाना पड़ेगा जिसके लिए उसके पास उपयुक्त साधन हो और वह इस कार्य के लिए सक्षम हो।

उत्तर प्रदेश सखी योजना की विशेषता और लाभ-

Features & Benefits of UP Banking Sakhi Yojana – सखी योजना से जुडी विशेषता और लाभ निम्नलिखित प्रकार से है | यूपी सरकार द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने के लिए कई प्रकार से योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। ऐसी प्रकार Sakhi Yojana भी लोगों को रोजगार और सेवा प्रदान कर रही है।

  1. सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को डिजिटल डिवाइज खरीदने के लिए 50,000 रुपए प्रदान किये जायेंगे।
  2. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की लोगों को जहाँ एक और रोजगार प्रदान करना है तो वहीँ दूसरी और उन तक योजना का लाभ भी पहुंचना है जिससे लोग बार-बार बैंक में न जाना पड़े। जिससे कोरोना वायसर का खतरा भी कम हो सके।
  3. योजना के तहत महिलाएं अब ई बैंकिंग के माध्यम से डिजिटल मॉल प्रदान किया जायेगा, जिससे लोगों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कयी जाएगी। इस प्रक्रिया से लोग पैसों का लेन-देन घर बैठे ही कर सकतें हैं।
  4. BC सखी योजना के अंतर्गत काम करने वाली महिला को सरकार द्वारा प्रशिक्षण के साथ साथ 6 महीने तक 4,000 रुपये प्रतिमाह में वेतन दिया जायेगा और बैंक के द्वारा अलग से कमीशन दिया जायेगा।
  5. Uttar Pradesh Banking Sakhi Yojana के अंतर्गत लगभग 58 हज़ार महिलाओ को राज्य रोजगार प्रदान करेगी, जिसके अंतर्गत महिलाओं की मासिक वेतन उनको डिजिटल मोड के माध्यम से प्रदान करने की गारंटी सरकार की होगी।
  6. एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी पर सरकार का कुल 74 हजार रुपये का खर्च आएगा।जिसके लिए राज्य सरकार छह महीने का प्रोत्साहन राशि भी देगी ताकि महिला को आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को छोड़े नहीं |

बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी भर्ती पंजीकरण चयन प्रक्रिया-

Registration Selection Process for Banking Correspondent Sakhi Yojana – उत्तर प्रदेश बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण चयन की प्रक्रिया अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू नहीं की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने BC Sakhi Yojana की अभी घोषणा की है। जिसको जल्दी ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया जायेगा।

नोट – जब भी Banking Correspondent Sakhi Scheme आवेदन/पंजीकरण चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, तो हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से इसकी जानकारी प्रदान कर देंगे। जिसके लिए आप हमारे साथ बने रहे। साथ ही अन्य प्रकार की सरकारी योजनाओं सबंधित जानकारी के लिए पर क्लिक करें। धन्यवाद-

बैंकिंग सखी योजना App डाउनलोड करके आवेदन करें

दोस्तों आपको बता दे की राज्य सरकार ने योजना के तहत मोबाइल ऐप लॉन्च किया हुआ है यदि आप लोग मोबाइल ऐप के माध्यम से योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करें और योजना का लाभ उठाइए।

  • मोबाइल ऐप डाउनलोड करने से पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ऑन करना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर ऑन होने के बाद आपको BC Sakhi App search करना होगा।
  • अब आपके एनरोइड मोबाइल पे BC Sakhi App Downlaod का एक ऑप्शन दिखाई देग जैसे हमने आपको नीचे फोटो में दिया है।

 

 

  • अप्प डाउनलोड हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर ऐप का एक पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक ओटीपी आएगी आपको इस ओटीपी दर्ज कर देना है।

  • यदि अपने ओटीपी दर्ज कर ली है तो अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ जानकारी खुल कर आएगी आपको इसे ध्यान से पढ़ने होंगे और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

  • जैसे ही आप दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके फोन पर एक नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद आपको दिए गए बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक हो जाने के बाद आपको अब कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होगी। यदि आपने सभी प्रकार की जानकारियां भर दी है तो आप अब सब्मिट कर दे।
  • इस प्रकार से आप आगे मांगी गई जानकारियों को दर्ज करते रहे और उसके बाद आपको मांगे गए सारे दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
  • अब लास्ट में आपको कुछ प्रश्न जो पूछे गए है आपको उनके उत्तर देने होंगे।
  • इस प्रकार से आप एप्प की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सखी योजना से जुड़े संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQs)-

  1. बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी योजना क्यों शुरू की गयी?
    कोरोना वायरस (COVID-19) के दौर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को आर्थिक और राशन की मदद की जा रही है। ऐसी प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए और बैंकिंग सिस्टम को सुधारने के लिए बड़ी पहल शुरू की है।
  2. सखी योजना के अंतर्गत किसे रोजगार मिलेगा और किसे योजना का लाभ मिलेगा?
    Banking Correspondent Sakhi Yojana के तहत 58 हजार राज्य की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण लोगों को ई बैंकिंग की सेवा के बारे में जानकारी दी जाएगी। और साथ ही ई-बैंकिंग की सेवाओं का लाभ लोग घर बैठे ही प्राप्त कर सकतें है।
  3. BC सखी किस प्रकार से काम करेगी?
    बैंकिंग सखी लोगों के घर-घर जाएंगी और वहां सरकार की ओऱ से चलाई जा रही योजनाओं और बैंकिग सुविधाओं के बारे में बताएंगी। और घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाएंगी।
  4. इस योजना का की क्या उद्देश्य, विशेषता व लाभ है?
    जैसे की हम आपको ऊपर अपने लेख में बता चुके हैं कि योजना के उद्देश्य बैंकिंग सभी लोगों तक पहुंचा। रोजगार प्रदान करना और कोरोना संक्रमण को रोकने और लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है।
  5. BC Sakhi Yojana के लिए उपयुक्त क्या पात्रता होगी और क्या-क्या साधन होंगे?
    बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी योजना के लिए उपयुक्त पात्रता महिला का होना आवश्यक है और शिक्षित होनी चाहिए। साथ ही महिला के पास स्मार्ट फोन और उपयुक्त डिजिटल डिवाइज होना चाहिए।

दोस्तों हमने आपको इस लेख में “बीसी सखी योजना”Uttar Pradesh Banking Sakhi Yojana की जानकारी प्रदान की है। अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न यह सवाल है, तो आप हमें में नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी प्रश्नों का उत्तर अवश्य देंगे। यदि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तो अपने और दोस्तों के साथ हमारे इस लेख को शेयर अवश्य करें। उत्तर प्रदेश राज्य की अधिक योजनाओ की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे। धन्यवाद –

Tags related to this article
Categories related to this article
Mukhyamantri Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top